Opposition Meet: पटना में विपक्षी दलों के बीच पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की सहमति बनने के बाद कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां काफी उत्साहित हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष ड्रामेबाज बताकर बैठक पर तंज कसा है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि रंगमंच सज चुका है, नाटकमंडली एकत्रित हो चुकी है। कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो। अनुराग ठाकुर ने सवाल पूछा कि कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?
भूपेश बघेल बोले- सबसे ज्यादा ड्रामेबाजी बीजेपी में
अनुराग ठाकुर के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। बघेल ने कहा कि सभी दलों का अपना अस्तित्व है और सभी अलग-अलग समय पर अलग निर्णय लेते हैं। ये अनुराग ठाकुर बताएं कि इन्हीं दलों से जब BJP का भी गठबंधन हुआ और सरकार बनाई तब वे क्या थे? सबसे बड़े ड्रामेबाज BJP के लोग हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग तो बहुत दावे करते हैं कि हमारे राज्य में कहीं सांप्रदायिकता नहीं होती। यहां 50 दिन से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को फुर्सत ही नहीं है कि वे समस्या के हल के लिए बातचीत करें।
खड़गे बोले- सब मिलकर लड़ेंगे चुनाव
पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा कि हम सब विपक्षी दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं और इसके लिए हम सब शिमला में मिलने वाले हैं। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
वहीं, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा। हम सबका यही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है। अब भी अगर विपक्षी एकता न होती तो 2024 में न विपक्ष बचता और न ही विपक्ष के नेता बचते।
हम जनता की मांग पर एक हुए
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को दिशा दिखाने के लिए सब एकजुट हुए। हम अपने हित के लिए नहीं बल्कि जनता की मांग पर एक हुए हैं। अगला चुनाव कोई एक विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है, जनता का चुनाव है और उनके मुद्दों पर चुनाव होगा। ये बैठक काफी सफल रही है।