NTA UGC NET Exam 2024-25 Postponed: 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बारे में नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। सोमवार को यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर इस बारे में नोटिस पोस्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है। बता दें अब इस परीक्षा के लिए एनटीए जल्द नई डेट जारी करेगी।
एनटीए के पास परीक्षा स्थगित करने के लिए आई थीं सिफारिशें
बता दें यूजीसी नेट की इन परीक्षाओं के बारे में 2024 में घोषणा की गई थी। 3 जनवरी 2025 से ये परीक्षाएं ली जा रही हैं, जो 16 जनवरी तक चलेंगी। जारी नोटिस के अनुसार एनटीए के पास परीक्षा स्थगित करने के लिए कई पत्र आए। इन सिफारिशों पत्रों में परीक्षा के आसपास पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों का हवाला दिया गया।
16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी
एनटीए के अनुसार छात्रों के हितों का ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। हालांकि 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा अपने पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी। छात्र समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे, किसी भी कंफ्यूजन की स्थिति में वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस से अपडेट ले सकते हैं। बता दें यूजीसी नेट जल्द ही परीक्षा की नई डेट जारी करेगा, जिसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Mark Zuckerberg के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कड़ा जवाब, कहा- ‘नहीं हारी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार’