TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

असम में आतंकी संगठन PLA के दो कैडर्स गिरफ्तार, म्यांमार के कैंप में मिली थी ट्रेनिंग, पूछताछ में बड़ा खुलासा

Manipur: असम राइफल्स और बिष्णुपुर कमांडो पुलिस की टीम ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के दो कैडर्स को पकड़ा है। जिनकी पहचान सेल्फ स्टाइल्ड कैप्टन कीशम केनेडी मेइतेई (35 साल) पुत्र इबोम्चा मेइतेई और हिजाम इबोचौबा मेइतेई (43 साल) पुत्र बीरेन मेइती के रूप में हुई है। पकड़े गए कैडरों को आगे की […]

Manipur: असम राइफल्स और बिष्णुपुर कमांडो पुलिस की टीम ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के दो कैडर्स को पकड़ा है। जिनकी पहचान सेल्फ स्टाइल्ड कैप्टन कीशम केनेडी मेइतेई (35 साल) पुत्र इबोम्चा मेइतेई और हिजाम इबोचौबा मेइतेई (43 साल) पुत्र बीरेन मेइती के रूप में हुई है। पकड़े गए कैडरों को आगे की जांच के लिए कुम्बी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

मंगलवार सुबह पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

विष्णुपु़र जिला पुलिस कमांडो के सीडीओ ओसी वाई शक्तिसेन सिंह की अगुवाई में टीम ने मंगलवार सुबह 10 बजे कुंबी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आईबी-सीतापुर रोड क्रॉसिंग पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

म्यांमार से ट्रेनिंग लेकर असम आए

कीशम केनेडी ने खुलासा किया कि वह 2009 में वह एक शख्स के जरिए पीएलए में शामिल हुआ था। उसने म्यांमार के नोंगकेट कैंप में चार महीने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसके बाद उसे आर्मी नंबर 3205 नंबर अलॉट किया गया। दसने लेफ्टिनेंट कर्नल यास्कुल से ट्रेनिंग ली थी। वहीं, हिजाम इबोचौबा ने यह भी खुलासा किया कि वह 2000 में काकिंग खुनौ के एक इबोतोम्बा के माध्यम से संगठन में शामिल हो गया और उसने म्यांमार सीमा के पास चंदेल में खोंगतान शिविर में 45 दिनों का बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया। उसे आर्मी नंबर 316 मिला था।

350 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

सुरक्षा के तहत इंफाल पश्चिम जिला पुलिस कमांडो ने मंगलवार को थंगमीबंद पोलेम लेकाई में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार, 350 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया और किराये के कमरों सहित 70 घरों की तलाशी ली गई। हालांकि किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है।


Topics: