Today's Latest News, 5 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बन रहें।
Today’s Latest News, 5 April 2023, Updates:-
माफिया अतीक अहमद के खास शूटर अब्दुल कवि ने किया सरेंडर
प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में वांटेड शॉर्प शूटर अब्दुल कवि ने बुधवार को लखनऊ की सीबीआई अदालत में सरेंडर कर दिया। वह 18 साल से फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। पुलिस के पास उसकी कोई फोटो तक नहीं थी। 14 मार्च को उसकी दो फोटो पुलिस ने जारी की थी।
शूटर अब्दुल कवि गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेहद खास है। आरोप है कि अब्दुल ने अतीक के कहने पर 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल को भरे बाजार गोलियों से भून दिया था। वह राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
एनआईए ने अल हुदा एजुकेशनल टस्ट के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े अल हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट (एएचईटी) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि ट्रस्ट ने भारत विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाया और आतंकियों को फंडिंग की है।
जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अदालत ने 17 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दिल्ली की राउत एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।
इससे पहले ईडी ने 20 मार्च को उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया तब सिसोदिया की कस्टडी 3 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी।
ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि हवाला ऑपरेटर से जुड़े कुछ अहम जानकारी जुटा रहे हैं। ऐसे में हमें जिरह पेश करने के लिए 10 या 11 अप्रैल तक का समय चाहिए। जिसके बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई-ईडी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि वे नेताओं के लिए अलग नियम नहीं बना सकते हैं। दरअसल, कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।
व्यक्तिगत लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई बना रहे राहुल गांधी: सिंधिया
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई बनाना शुरू कर दिया है। वे राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी।
कोझिकोड घटना पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
कोझिकोड ट्रेन आग की घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले शख्स को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पकड़ा गया है। मैं महाराष्ट्र सरकार, उनकी पुलिस और आरपीएफ और एनआईए को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उसे इतनी जल्दी पकड़ा। पूरी खबर पढ़ें...
तेलंगानाः सासंद बंदी संजय की हिरासत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका
तेलंगानाः राज्य हाईकोर्ट की अधिवक्ता और भाजपा प्रवक्ता रचना रेड्डी ने बताया कि भाजपा राज्य महासचिव बंगारू श्रुति ने राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय की हिरासत को लेकर उच्च न्यायालय में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Corpus Petition) दायर की है। पूरी खबर पढ़ें...
पीडीपी के पूर्व नेता अल्ताफ बुखारी को जेड प्लस सुरक्षा
नई दिल्लीः गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पीडीपी के पूर्व नेता और 'जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को 'जेड प्लस' श्रेणी का सीआरपीएफ सुरक्षा कवर प्रदान किया है। कहा जा रहा है कि इंटेलिजेंस की ओर से मिली रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा घेरा प्रदान किया है। पढ़ें पूरी खबर...
केरल ट्रेन आगजनी मामले में महाराष्ट्र से एक गिरफ्तार
नई दिल्लीः कोझिकोड ट्रेन में आग लगने की घटना के एक संदिग्ध को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध ने कोझीकोड जिले के एलाथूर के पास अलाप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन के डी1 कोच में एक यात्री पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई। पूरी खबर पढ़ें...