Today's Latest News, 22 April 2023: पूरे देश में आज ईद का पर्व मनाया जा रहा हैं, वहीं हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार अक्षय तृतीया भी है। लोग सौभाग्य, समृद्धि की कामना के लिए पूजा-पाठ, स्नान-दान और सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। फिलहाल देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 22 April 2023, Updates...
कांग्रेस नेता ने गुलाम नबी आजाद पर कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना दिल्ली का सरकारी बंगला खाली कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ लोग थे जो अपने सिद्धांत भूल गए। एक पिक्चर आई थी 'साहिब बीबी और ग़ुलाम' उसका सीक्वल बनना चाहिए 'साहिब, कोठी और ग़ुलाम'। कोठी से जिसे इतना मोह हो जाए कि आप 50 साल जिस विचारधारा के लिए लड़ते रहे उसी से समझौता कर लें। ऐसे लोगों को राहुल गांधी से सीखना चाहिए।
गुजरात: नारोल इलाके में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग
अहमदाबाद के नारोल इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि सूचना मिलते ही 17 फायर टेंडर मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी आग नियंत्रण में है।
दिल्ली: महिला पर फायरिंग करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया
दिल्ली में शुक्रवार को साकेत कोर्ट में महिला पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शनिवार को क्राइम ब्रांच ने अपनी हिरासत में लिया।
उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राम राज्य, समाजवाद तभी संभव है जब जातीय जनगणना होगी। जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा।
भोपाल के ईदगाह में लोगों ने पढ़ी नमाज, गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल के ईदगाह में शनिवार की ईद की नमाज पढ़ी गई। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
ओडिशा: शहीद देवाशीष बसवाल को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
ओडिशा: राज्यपाल गणेशी लाल ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर लांस नायक देवाशीष बसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। 20 अप्रैल को पुंछ में हुए आतंकी हमले में उनकी जान चली गई थी।
पुंछ जिले में गुरुवार की दोपहर सवा तीन बजे के करीब आतंकियों ने जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे से गुजर रहे सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने बारिश और लो विजिबिलिटी की आड़ में पहले फायरिंग की, उसके बाद ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इससे ट्रक में आग लग गई। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक जवान घायल हुआ था।
शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल थे, ये सभी पंजाब के रहने वाले थे। वहीं उड़ीसा के एल/एनके देबाशीष बिस्वाल भी शहीद हुए।