Today Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश का मौसम बना हुआ है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में उमस का मौसम बना हुआ है। राहत की बात ये है कि आईएमडी ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में पूरे सप्ताह बारिश का मौसम का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। इनमें गाजियाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर और मेरठ जैसे जिले प्रमुख हैं। इसके साथ ही पूर्वांचल के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है। इनमें गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, कुशीनगर में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक लखनऊ में भी भारी बारिश का अनुमान है।
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि अधिकतम तापमान 30।7 डिग्री तक जा सकता है। दिन भर में औसतन तापमान 46।6 डिग्री के आसपास रह सकता है।
अगले 4-5 दिन बारिश का अनुमान
देश में अगले 3-4 दिनों तक उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट है।
गोवा-महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान
गोवा के उत्तरी कोंकण वाले इलाके में ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गोवा के दक्षिणी कोंकण इलाके में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र की बात करें तो मराठवाड़ा के जिलों में ज्यादातर जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है। वहीं मुंबई में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।
यूपी में बाढ़ पर CM की बैठक
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर 24 घंटे हालात की निगरानी के आदेश दिए हैं। यूपी प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई तक पूर्वांचल में तेज बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेश में अब तक जोरदार बारिश हुई है। सूबे में सामान्य वर्षा (220 मिलीमीटर) के सापेक्ष 242.50 मिलीमीटर बारिश हुई है।
उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते 20 जिले प्रभावित हैं. बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्रों में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।