Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Today Headlines, 25 April 2023: पीएम मोदी केरल दौरे पर, आज से श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे बाबा केदारनाथ, जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट

Today Headlines, 25 April 2023: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सात पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। सभी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। आरोप है कि अध्यक्ष ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने पहलवानों से बातचीत की […]

Kedarnath Dham
Today Headlines, 25 April 2023: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सात पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। सभी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। आरोप है कि अध्यक्ष ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने पहलवानों से बातचीत की है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी...

आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी केरल के दौरे पर हैं। मंगलवार को वे राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट की भी सौगात देंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे जारी होगा। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बाद मंगलवार को बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 2024 में होने वाले यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान आज कर सकते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को मैसूर जिले का दौरा करेंगी। यहां 10 मई को वोटिंग होनी है।

आज का इतिहास

25 अप्रैल का दिन दो बड़ी घटनाओं को लेकर अहम है। पहली घटना टेलीविजन को लेकर है। 1982 में 25 अप्रैल को दूरदर्शन ब्लैक एंड व्हाइट से कलर स्क्रीन में तब्दील हुआ था। वहीं, 1953 में कैंम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के दो वैज्ञानिकों जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक ने डीएनए की संरचना की व्याख्या कर जीव विज्ञान की बुनियादी पहेली का जवाब खोजा था। इसके बाद ही पता चला था कि जीव अपना वंश कैसे बढ़ाते हैं। 1962 में दोनों वैज्ञानिकों को इस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था। यह भी पढ़ें: IIM रोहतक सर्वे : देश के 100 करोड़ लोग सुन चुके हैं पीएम मोदी के मन की बात, 23 करोड़ नियमित श्रोता-दर्शक; 30 अप्रैल को 100वां एपिसोड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.