Today Headlines, 16 March 2023: स्वरा भास्कर आज फहद संग रस्मो-रिवाज से करेंगी शादी, दिल्ली में भाजपा का प्रदर्शन
Today Headlines, 16 March 2023: आज मार्च महीने का 16वां दिन है। मौसम विभाग ने 16 से 23 मार्च के बीच देशभर में प्री-मानसून बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में किसानों को सावधान रहने की जरूरत है। बारिश तैयार फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं कि आज क्या खास है...
आज की बड़ी खबरें
- दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा फिर सड़क पर उतरेगी। 16 मार्च से भाजपा जनजागरण अभियान शुरू करेगी, जो 26 मार्च तक चलेगा।
- राजस्थान में भाजपा 16 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रदेश के 33 जिलों में जन आक्रोश सभा करेगी। इसकी शुरुआत भरतपुर से होगी।
- एक्ट्रेस स्वरा भास्कर 16 मार्च को पूरे रस्मो रिवाज के साथ फहद संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। इससे पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी।
- शिवसेना मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 16 मार्च को भी सुनवाई जारी रहेगी। सीजेआई ने सवाल उठाया है कि शिंदे गुट के विधायकों को उद्धव के कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर ऐतराज था तो वह तीन साल तक सरकार के साथ क्यों रहे?
आज का इतिहास
16 मार्च का इतिहास क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। 2012 में इसी तारीख को तेंदुलकर ने मीरपुर के शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़कर एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनका वनडे क्रिकेट में ये 49वां शतक था और टेस्ट क्रिकेट में वह 51 शतक पहले ही लगा चुके थे। इस तरह सचिन ने शतकों का शतक पूरा किया था।
भारत रत्न से सम्मानित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर यह कीर्तिमान रचने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं। इस मुकाम तक अभी कोई पहुंच नहीं सका है।
यह भी पढ़ें: देश में 54 दहशतगर्द और 44 आतंकवादी संगठन बैन, जानें कौन हैं सबसे ज्यादा खूंखार और उनका मकसद
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.