TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पुलिस अधिकारी को गाली देने वाले TMC नेता अनुब्रत मंडल पर कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर माफी मांगने का आदेश

पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारी और अनुब्रत मंडल के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिस अधिकारी से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए बातचीत कर रहे थे। अब TMC ने इस अस्वीकार्य बताते हुए बिना शर्त 24 घंटे के भीतर माफी मांगने के लिए कहा है।

TMC नेता अनुब्रत मंडल
TMC नेता अनुब्रत मंडल पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई की गई है। उनके 5 हाउसिंग स्टाफ का हटा दिया गया है, साथ ही 4 सुरक्षाकर्मियों को भी तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। उनके कॉन्वे से एक कार हटाई गई। इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर आईसी बोलपुर से माफी मांगने का आदेश दिया गया है।

क्या है मामला?

दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारी और अनुब्रत मंडल के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिस अधिकारी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। इसे TMC ने अस्वीकार्य अपमानजनक भाषा बताकर खुद को अलग कर लिया और अनुब्रत  मंडल से कुछ घंटों के भीतर बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया। साथ में यह भी कहा गया कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कारण बताओ कार्यवाही शुरू की जाएगी। अनुब्रत मंडल ने एफआईआर के बदले 5 हजार मांगे जाने के आरोप पर आईसी बोलपुर को फोन पर धमकी और गाली दी थी।

अनुब्रत मंडल ने माफी?

अनुब्रत मंडल ने आईसी का अपमान करने के मुद्दे पर पत्र जारी कर माफी मांगी। माफी मांगते हुए पत्र में अनुब्रत मंडल ने लिखा, "पश्चिम बंगाल के पुलिस मंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एक आम पुलिस अधिकारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक सभी दीदी के करीबी हैं, मैं उनका अपमान करने के बारे में नहीं सोच सकता। हाल ही में हुई घटना के लिए मुझे खेद है। मैं एक बार में 100 बार माफी क्यों मांग सकता हूं?" उन्होंने आगे कहा कि दरअसल मैं कई तरह की दवाइयां लेता हूं, मेरा सिर तब गर्म हो जाता है जब कोई दीदी की पुलिस के बारे में शिकायत करता है। मुझे सच में खेद है। रामपुरहाट, सिउरी और बोलपुर के तीन अनुमंडलों में लोगों के विशाल जुलूस से कौन डर गया? भाजपा को मेरे और बोलपुर के आईसी के फोन फुटेज कैसे मिले? इसे मुझे किसने दिया? कोई साजिश नहीं है, है ना?"

पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं अनुब्रत मंडल

सीबीआई ने पहले भी बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल को ग‍िरफ्तार क‍िया था। गोतस्‍करी के आरोपों में वे जेल भी जा चुके हैं। वे ‘बीरभूम के टाइगर’ के नाम से मशहूर हैं। कहा जाता है कि TMC पार्टी में उनकी तूती बोलती है। वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं। 1998 में जब ममता बनर्जी ने नई पार्टी बनाई तो वह भी ममता बनर्जी उसमें शामिल हो गए।


Topics:

---विज्ञापन---