मनोज पांडे, कोलकाता: केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए कमेटी की नई दिल्ली में होने वाली पहली बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हो पाएंगे। कारण, वह आज पूछताछ के लिए कोलकाता में सीजीओ कंपलेक्स स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे हैं। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें एक दिन पहले ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए आज ही उन्हें कोलकाता के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में बुलाया था। एक दिन पहले मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मौखिक तौर पर कहा था कि अभिषेक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
अभिषेक बनर्जी सुबह 11:00 बजे अपने घर से निकले और सीधा ईडी दफ्तर में हाजिर हुए। उनसे जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं वह भी लेकर भी साथ में पहुंचे हैं। गौरतलब है कि अभिषेक बनर्जी से पहले भी बंगाल में हुए शिक्षा नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में ED कई बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार फिर से अभिषेक बनर्जी से कई ऐसे अहम सवाल हैं जो ED के बड़े अधिकारी फिर से पूछताछ करना चाहते हैं, जिसके जवाब देने के लिए अभिषेक बनर्जी आज ईडी के समक्ष पेश हुए हैं।
इस मामले में पहले से गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाट वाले काकू जिस कंपनी के लिए काम करते थे उसी कंपनी के निदेशक अभिषेक बनर्जी रहे हैं। आरोप है कि शिक्षक नियुक्ति के एवज में वसूली गई अधिकतर राशि इसी कंपनी के जरिए डाइवर्ट की गई है। आरोप है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार का लाभ अभिषेक बनर्जी ने लिया है। इस सिलसिले में उनसे पूछताछ हो रही है। इसके पहले भी अभिषेक बनर्जी से कई बार ईडी के बड़े अधिकारी नोटिस भेज कर ईडी दफ्तर बुला चुके हैं।