गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित पारंपरिक 'एट होम' रिसेप्शन अब विवादों से घिर गया है. दरअसल, कार्यक्रम की थीम और सजावट भारत के पूर्वोत्तर यानी नॉर्थ ईस्ट राज्यों को समर्पित थी, लेकिन इस दौरान राहुल गांधी व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी पूरे कार्यक्रम में एकलौते ऐसे शख्स थे जिन्होंने कार्यक्रम में स्वागत के दौरान मिले पारंपरिक 'नॉर्थ ईस्टर्न पटका' को नहीं पहना.
द्रौपदी मुर्मू ने राहुल गांधी को दिया था पटका
आपको बता दें कि आज 26 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसकी थीम पूरी तरह से पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति पर आधारित थी. भारतीय परंपरा के अनुसार, इस कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत नॉर्थ-ईस्ट के पारंपरिक पटके साथ किया. गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य अतिथि यूरोपीय संघ के नेताओं, विभिन्न देशों के राजदूत और राजनयिकों समेत सभी वीवीआईपी मेहमानों को यह पटका दिया गया. सभी ने सम्मानपूर्वक इसे अपने कंधे पर डाल लिया लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया.
---विज्ञापन---
राहुल गांधी ने नहीं पहना नॉर्थ-ईस्टर्न पटका
वहीं, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद राहुल गांधी को यह विशेष नॉर्थ-ईस्टर्न पटका दिया था, लेकिन अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी पूरे समारोह में इकलौते ऐसे मेहमान थे, जिन्होंने यह पटका अपने कंधों पर नहीं डाला. सूत्रों का यहां तक कहना है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने कथित तौर पर उन्हें इस संबंध में दो बार याद भी दिलाया, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी ने उसे पहनने की बजाय हाथ में रखना या अलग रखना बेहतर समझा.
---विज्ञापन---