Telangana Assembly Elections 2023: रविवार को तेलंगाना के नारायणपेट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने केसीआर पर तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों को हटाने की जरूरत है।
सीएम KCR पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए तेलंगाना के सीएम और बीआरएस प्रमुख केसीआर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने केसीआर पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
नड्डा ने कहा कि क्या केसीआर ने उर्दू को दूसरी भाषा नहीं बनाया? क्या वे धर्म के नाम पर 4% आरक्षण को बढ़ाकर 12% करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं?'' क्या वे मंदिरों के लिए जमीन हड़पने की योजना नहीं बना रहे हैं? हमें ऐसे लोगों को हटाना होगा जो इस तरह का तुष्टिकरण कर रहे हैं।"
जेपी नड्डा ने आगे कहा, "3-बीएचके फ्लैटों के आवंटन का वादा किया गया था, लेकिन (केसीआर द्वारा) वह वादा पूरा नहीं किया गया और यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भेजे गए पैसे को भी केसीआर ने आम लोगों तक पहुंचने से रोक दिया।"
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS World Cup: टीम इंडिया की जीत के लिए उठे 140 करोड़ हाथ, PM मोदी-राहुल-केजरीवाल की दुआएं भी साथ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कुशल 5जी नेटवर्क से करते हुए केसीआर के 5जी की तुलना गरीबी, घोटाला, घुसखोरी, घपलेबाजी और गुंडाराज से की।
भाजपा की सरकार बनने पर होगा विकास
नड्डा ने कहा, जहां भी भाजपा की सरकार बनेगी, वहां विकास होगा, महिलाओं का सम्मान होगा, भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे और किसान सशक्त होंगे।
BJP ने रतनगा पांडु रेड्डी को बनाया है उम्मीदवार
भाजपा ने नारायणपेट विधानसभा क्षेत्र से के रतनगा पांडु रेड्डी को मैदान में उतारा है। वहीं, इस सीट से कांग्रेस के चित्तम पर्णिका रेड्डी और बीआरएस के एस राजेंद्र रेड्डी चुनाव मैदान में हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।