जज्बे को सलाम; एसिड अटैक के दूसरे दिन जला हुआ हाथ लेकर 10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा, फिर…
बीरभूम से अमर देव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने गिफ्ट देने के बहाने किशोरी पर तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब से किशोरी का दाहिना हाथ बुरी तरह से जल गया। यह घटना पश्चिम बंगाल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा से ठीक एक दिन पहले यानी कल बुधवार को हुई। गुरुवार को किशोरी परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंची।
मेरिट में अपना नाम लाना चाहती है छात्रा
एक छात्र के जीवन की पहली परीक्षा हाईस्कूल का इम्तहान होता है। पश्चिम बंगाल में भी एक किशोरी अपने पहले इम्तेहान की परीक्षा देने के लिए दिन रात एक करके पढ़ाई कर रही थी। उसकी चाहत थी कि वह मेरिट में अपना नाम लेकर आए और परिवार वालों के साथ जिला और प्रदेश में अपना नाम रोशन करे। लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उसके साथ खौफनाक वारदात हो गई।
यह भी पढ़ेंः धनबाद में परिवार ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, खौफनाक वजह जानकर रहे जाएंगे हैरान
तेजाब से दाहिना हाथ जला
किशोरी के सहपाठी ने उस पर तेजाब से हमला कर किया। हमले में उसका दाहिना हाथ तेजाब जल गया। परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन किशोरी ने हार नहीं मानी। गुरुवार को राइटर मिलने के बाद वह परीक्षा देने पहुंची। यह घटना बीरभूम के नलहाटी थाना क्षेत्र के गांव मेहग्राम की है। घटना के बाद नलहाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
गिफ्ट देने के बहाने घर से बुलाया और तेजाब फेंका
पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार की शाम छात्रा अपने घर पर पढ़ाई कर रही थी। उस समय उसके स्कूल के एक दोस्त ने उसे गिफ्ट देने के बहाने बाहर बुलाया। दोस्त के बुलाने पर वह घर से निकली ही थी कि दोस्त ने उसे एक चिट्ठी थमा दी गई। आरोप है कि चिट्ठी देने के बाद आरोपी ने किशोरी पर तेजाब से हमला कर दिया और फरार हो गया।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.