TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

इजरायल आतंकी…फिलिस्तीन मजलूम है… तौकीर रजा के जहरीले बोल, पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

Tauqeer Raza Pm Modi Gaddar Israel Hamas War: इजरालय-हमास जंग पर भारत में भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कई राजनीतिक पार्टियां अपना स्टैंड क्लियर कर चुकी है।

Tauqeer Raza Pm Modi Gaddar Israel Hamas War
Tauqeer Raza Pm Modi Gaddar Israel Hamas War: इजरालय-हमास जंग पर भारत में भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कई राजनीतिक पार्टियां अपना स्टैंड क्लियर कर चुकी है। कई इजरायल के समर्थन में है तो कोई हमास के। इस बीच इत्तेहाद-ए-मित्तल काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी गद्दार है उन्होंने देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि तौकीर रजा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वे कई बार पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं।

फिलिस्तीन मजलूम है

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं मोदी को गद्दार कह रहा हूं क्योंकि उन्होंने देश को नुकसान पहुंचाया है। असल में इजरायल आतंकी है और फिलिस्तीन मजलूम है। पीएम को इजरायल का जुल्म नजर नहीं आता। वाजपेयी जी ने फिलिस्तीन का साथ दिया था। पीएम मोदी ने इजरायल का समर्थन करके भाजपा को कलंकित किया है। रजा यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों को दबाया जा रहा है उनका वजूद खत्म किया जा रहा है। रजा ने कहा कि हमें बीजेपी से दुश्मनी नहीं है लेकिन मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्होंने देश को नुकसान पहुंचा दिया। ट्रेन में हुए गोलीकांड का किया जिक्र तौकीर ने पिछले दिनों ट्रेन में हुए गोलीकांड का जिक्र करते हुए कहा कि चेतन ने जैसे मुस्लिमों को मारा था वैसे ही उसने हिंदू को भी मार दिया। बता दें कि इजरायल और हमास में 7 अक्टूबर से जंग चल रही है। सबसे पहले हमास ने इजरायल पर 5 हजार राॅकेट दागे इसके बाद इजरायली एयरफोर्स ने पूरी गाजा पट्टी को तबाह कर दिया है। अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत समेत कई यूरोपीय देश इजरायल के समर्थन में हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.