Heavy rainfall in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को तेज बारिश हुई है, यहां की सड़कें पानी से लबालब हैं। सोशल मीडिया पर यहां की वीडियो वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनु़सार यहां 15 मिनट के अंदर करीब 4.5cm बारिश हुई है, जो काफी ज्यादा है। बता दें दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश अमूमन फरवरी महीने में होती है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने में औसतन 7.5cm तक बारिश होती है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि सड़कों पर गाड़ियां पांच फीट तक भरे पानी में चल रही हैं। इसके अलावा लोगों के घरों में पानी भर गया है।
मुदरै की आवासीय कॉलोनियों में बारिश का पानी भरा है। लोगों के घरों में पानी भरा होने के चलते वह राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए हैं। यहां लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।
वैगई नदी में पानी का तेज बहाव
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु के मदुरै में शाम को महज 15 मिनट में 4.5 सेमी बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यहां आवासीय कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भर हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा वैगई नदी में पानी का तेज बहाव है, लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election : बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार? देखें पूरी List