चेन्नई: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में 2018 में तीन दलितों की हत्या के मामले में विशेष अदालत ने 27 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में क्षेत्र के एक प्रभावशाली समुदाय के चार किशोरों सहित कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
बता दें कि 28 मई, 2018 को, दबंग समुदाय की भीड़ ने कचनाथम में मंदिर से जुड़े एक विवाद के बाद दलित परिवारों पर घातक हथियारों से हमला कर दिया।
अनुसूचित जाति के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए, जब एक प्रमुख समुदाय के लोगों के एक समूह ने 28 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे अनुसूचित जाति के घरों में घुसकर उन पर अंधाधुंध हमला किया था।
जानकारी के मुताबिक हमले से पहले उन घरों की बिजली की आपूर्ति भी काट दी गई थी। इस हमले में मारे गए लोगों में के. अरुमुगम, ए. षणमुगनाथन और वी. चंद्रशेखर शामिल थे।
(stocktargetadvisor.com)