सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण का गवाह बनेगा अक्टूबर का महीना, भारत में नहीं आएगा नजर
Surya Grahan Chandra Grahan October 2023
Surya Grahan Chandra Grahan October 2023: अक्टूबर महीने में अद्भूत खगोलीय घटना घटित होने वाली है। 14 अक्टूबर को वलयाकार सूर्यग्रहण होगा। वलयाकार सूर्यग्रहण में सूर्य आग की रिंग की तरह दिखाई देगा। इस स्थिति में चंद्रमा सूर्य के आगे से निकलता है। इसलिए वह छिप जाता है। हालांकि भारत में यह नजर नहीं आएगा। यह दुर्लभ सूर्यग्रहण मेक्सिको, यूएस और दक्षिण अमेरिका में देखने को मिलेगा।
रिंग के आकार जैसी आकृति आएगी नजर
14 अक्टूबर को दिखने वाला सूर्यग्रहण वलयाकार होगा। इस स्थिति में चंद्रमा धरती से काफी दूर होते हुए भी सूर्य के बीच में आता है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण के विपरीत होता है। इस स्थिति में यह सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढकता है। इसके कारण आसमान में एक रिंग जैसी आकृति बन जाती है। यह सूर्य का अंग होती है इसलिए यह एकदम अलग नजर आती है।
28 अक्टूबर को दिखेगा चंद्रग्रहण
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार 14 अक्टूबर को यह सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर दिखेगा। उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के बहुत से हिस्सों में लोग सूर्य को हल्का देख पाएंगे। सूर्यग्रहण के अलावा 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण भी होगा। जो पूर्वी अमेरिका, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में दिखेगा।
विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी
सूर्यग्रहण को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने कहा कि इसे देखने के लिए विशेष प्रकार के चश्मों का ही इस्तेमाल करें। चमकदार सूर्य को बिना किसी सुरक्षा के देखना खतरनाक हो सकता है। इसके साथ ही फोटाग्राफी करते समय सौर फिल्टर का इस्तेमाल करें नहीं तो आंखों को नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि कुछ लोग इसे देखने के लिए धूप के चश्मे का इस्तेमाल करते हैं जो कि सही नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.