‘सूरज, चांद और सच ज्यादा देर छिपता नहीं’, बोलीं- प्रियंका गांधी, जानें और किसने क्या कहा?
Modi Surname Remark
Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने उन्हें मिली दो साल की सजा पर रोक पर लगा दी। अब राहुल अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकेंगे और उनकी सदस्यता भी बहाल हो सकती है। कांग्रेस के लिए यह बड़ी जीत है। दिल्ली स्थित एआईसीसी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज खुशी का दिन है।
प्रियंका बोलीं- सच छिपता नहीं
प्रियंका गांधी ने गौतमबुद्ध के एक सूत्र वाक्य के सहारे बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध जी ने कहा था, तीन चीजें लंबे समय तक छिपाई नहीं जा सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सच। न्यायपूर्ण फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद। सत्यमेव जयते।
पीएम मोदी की हार है राहुल गांधी की जीत
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी की जीत को पीएम मोदी की हार बताया है। उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है। संसद में हर जगह आपको सत्यमेव जयते दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश की गई थी, वह नाकाम हो गई। राहुल गांधी की जीत मोदीजी को बहुत भारी पड़ेगी। मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को लिखूंगा।
और पढ़ें - 71189 करोड़ का मालिक है पेड़ के नीचे बैठ पढ़ने वाला किसान का बेटा
अब दुनिया स्पीकर की तरफ देख रही
राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सांसद सदस्यता को लेकर अब स्पीकर को फैसला लेना होगा। पूरा देश और दुनिया अब स्पीकर की तरफ देख रही है। लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता सुप्रीम कोर्ट फैसले की प्रति के साथ आधिकारिक तौर पर मिलकर सदस्यता बहाली का अनुरोध करेंगे।
शेर फिर संसद में दहाड़ेगा- सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में आम लोगों के विश्वास को फिर से स्थापित किया है।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि शेर एक बार फिर संसद में दहाड़ेगा। अब बिना किसी देरी के स्पीकर को फैसला रद्द कर देना चाहिए। आज हम बहुत खुश और उत्साहित हैं।
वायनाड को फिर मिला अपना सांसद
केरल के कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि केरल के लोग, खासकर वायनाड के लोग आज बहुत खुश हैं। उन्हें अपना सांसद मिल गया है। भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। देश की सर्वोच्च अदालत को भी एहसास हो गया कि राहुल गांधी को चुप कराने का प्रयास किया गया था।
आदित्य ठाकरे बोले- राहुल की बढ़ी लोकप्रियता
उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है। दरअसल, राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही थी, एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है। इसलिए बीजेपी को खल रहा था। राहुल गांधी से बीजेपी डर गई थी। इसलिए उन्हें फंसाया गया था। मगर, अब सत्य सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.