TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘राज्यसभा के सभापति से मिलकर मांगिए माफी’, सुप्रीम कोर्ट की AAP सासंद राघव चड्ढा को सलाह

Raghav Chadha Update: अदालत ने सदन में बाधा डालने के आरोप पर चड्ढा को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

Raghav Chadha: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से कहा है कि वे राज्यसभा के सभापति जगदीप धखखड़ से मिलकर बिना शर्त माफी मांगें, जिसके बाद सभापति इस आधार पर विचार कर सकते हैं कि वे एक युवा सदस्य हैं। इस तरह उनके निलंबन को खत्म करने का रास्ता निकल सकता है। राघव चड्ढा के राज्यसभा से निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि आज प्रिविलेज कमेटी की बैठक होनी है। कोर्ट को बताया गया कि राघव चड्ढा प्रतिष्ठित सदन के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं और वे बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार है। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि उनका सदन की गरिमा पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था। कोर्ट को आश्वासन दिया गया कि राघव चड्ढा सभापति से मिलेंगे और बिना शर्त माफी मांगेंगे, जिस पर सदन के तथ्यों और परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई दीवाली के बाद होगी। बता दें कि अदालत ने सदन में बाधा डालने के आरोप पर चड्ढा को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। ये भी पढ़ें-Israel-Hamas War: जंग के बीच लगातार तीसरी बार इजराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, पीएम नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात क्या कहा सीजेआई ने सांसद राघव चड्ढा के सदन से निलंबन के मामले में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आपने बिना शर्त माफी की बात कही थी और बेहतर होगा कि आप चेयरमैन से अप्वाइंटमेंट लेकर उनसे मिलें। गौरतलब है कि चड्ढा को मानसून सत्र के दौरान सदन से निलंबित कर दिया गया था। वहीं राघव चड्ढा के वकील ने कहा कि उन्हें माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है। वकीलों ने कोर्ट को बताया कि उनका मकसद सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाना नहीं था। ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! ट्रेन की टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट आया सामने, छूट से खास कनेक्शन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.