Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर में वायुसेना के कई फाइटर जेट ने टच एंड गो किया। आपातकालीन अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरे। नियमित प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में और नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के बीच बढ़ते सामंजस्य की दिशा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमान संचालन होता है।
वायुसेना के युद्धक विमान 3.2 किमी लंबी एअर स्ट्रिप पर रनवे को छूकर फिर से उड़ गए। इस दौरान सुल्तानपुर जिले के आस पास पांच किलोमीटर के एयरस्ट्रिप के क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस के गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया।
बता दें कि लखनऊ से गाजीपुर तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयरस्ट्रिप बनी हुई है। जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर विमानों के रनवे के तौर पर हो सकता है। इसके उद्घाटन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमान उतारे थे। खुद प्रधानमंत्री सेना के हरक्यूलिस विमान से इसी एयर स्ट्रिप पर उतरे थे और पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था।