कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम मीडिया में बयान जारी कर कहा कि मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है। इसके पीछे कई प्लानिंग हैं लेकिन मैं उसे डिटेल में नहीं जाना चाहती।
पत्र जारी किया
इससे पहले ही शिक्षक भर्ती घोटोले में टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया गया था। वेस्ट बंगाल सरकार ने पत्र जारी कर कहा था कि 28 जुलाई से पार्थ को मंत्री पद से मुक्त किया जाता है।
40 करोड़ बरामद
ईडी पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से छापेमारी कर अब तक करीब 40 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है। इससे पहले ममता ने बयान जारी कर कहा था कि बीजेपी ईडी को इस्तेमालक रहीं है। उसने महाराष्ट्र में सरकारी बनाई लेकिन वह वेस्ट बंगाल में ऐसा नहीं कर सकेगी।