TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

श्रीनगर के प्रताप पार्क में महिला ने खुद को आग लगाने का किया प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

Srinagar News: श्रीनगर में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दोपहर के समय प्रताप पार्क में एक अनजान महिला ने खुद को आग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. जिससे वहां आने-जाने वालों और राहगीरों में दहशत फैल गई. पढ़िए श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट.

मौके पर लोग

Srinagar News: श्रीनगर में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दोपहर के समय प्रताप पार्क में एक अनजान महिला ने खुद को आग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. जिससे वहां आने-जाने वालों और राहगीरों में दहशत फैल गई. गनिमत रही कि स्थानीय लोगों की तुरंत कार्रवाई करते हुए इस हादसे को टाल दिया.

खुद को आग लगाकर किया आत्मदाह का प्रयास

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर के समय एक महिला ने अचानक खुद पर एक ज्वलनशील लिक्विड डाला. यह देखने में पेट्रोल जैसा लग रहा था. इस दौरान महिला ने पार्क के भीड़भाड़ वाले हिस्से में खुद को जलाने की कोशिश की. इस चौंकाने वाली घटना से अफरा-तफरी मच गई. लोग आग पर काबू पाने और महिला की मदद करने के लिए दौड़ पड़े. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही सेकंड में आग बुझा दिया.

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही जांच

इस दौरान लोगों ने महिला को गंभीर चोट लगने से बचा लिया. कुछ चश्मदीदों ने उसे और नुकसान से बचाने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर ले जाने में मदद की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तुरंत मेडिकल मदद के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उसकी पहचान अभी पता नहीं चली है, और मौके पर कोई पर्सनल डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले हैं. मामले के बाद पुलिस ने खुद को आग लगाने की कोशिश के पीछे के हालात और मकसद की जांच शुरू कर दी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Badrinath Dham Yatra: बद्रीनाथ जा रहे हैं तो इन 5 जगहों पर जाना न भूलें, जानें से पहले देख लें रूट


Topics:

---विज्ञापन---