TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sri Lanka President Visit: भारत-श्रीलंका के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर, रामिल बोले- संकट के समय में भारत हमारे साथ खड़ा था

Sri Lanka President Visit: भारत के दौरे पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक अहम बैठक में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें से एक समझौता श्रीलंका में यूपीआई स्वीकृति के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौते […]

Sri Lanka President Visit: भारत के दौरे पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक अहम बैठक में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें से एक समझौता श्रीलंका में यूपीआई स्वीकृति के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौते के लिए भी है। संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। चूंकि उन्होंने कार्यालय में एक वर्ष पूरा कर लिया है, मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल श्रीलंका के लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन करीबी दोस्त की तरह हम संकट में श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे।

हवाई-समुद्र मार्ग से संपर्क बढ़ेगाः मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम भारत और श्रीलंका के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने पर सहमत हैं। व्यापार और लोगों की यात्रा को बढ़ाने के लिए हमने तमिलनाडु के नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंतुराई के बीच यात्री नौका सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।

नेबरहुड फर्स्ट और सागर विजन में श्रीलंका सबसे पहले

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी और 'सागर' विजन दोनों में श्रीलंका का भी महत्वपूर्ण स्थान है। आज हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए हैं। हमारा मानना है कि भारत और श्रीलंका के सुरक्षा हित और विकास आपस में जुड़े हुए हैं। इसी बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि मैं भारत के लोगों के लिए विकास और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक बुनियादी ढांचे और तकनीकी में शानदार प्रगति के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। हमारा मानना है कि भारत की वृद्धि पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगी।

संकट के समय में भारत ने की हमारी मदद

राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को उन असाधारण चुनौतियों से भी अवगत कराया है, जो श्रीलंका ने पिछले वर्ष में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर झेली हैं। जिन सुधार उपायों का मैंने नेतृत्व किया है, वे कई मोर्चों पर हैं। इस दौरान राष्ट्रपति रामिल ने कहा कि भारत ने श्रीलंका की चुनौतीपुर्ण समय में निस्संदेह मदद की। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की सरकार और भारत के लोगों की सराहना करता हूं। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---