TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सोलापुर की फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, 3 लोगों की मौत; 6 को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Solapur Maharashtra Factory Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर में आज भीषण अग्निकांड हुआ। एक फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गई, जिसमें वर्कर्स बुरी तरह झुलस गए। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।

महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्ट्री में आज सुबह भयंकर आग लग गई थी।
Maharashtra Factory Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में अक्कलकोट रोड पर MIDC क्षेत्र में बनी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सेंट्रल इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में आज अलसुबह करीब 3 बजे अग्निकांड हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 3 वर्करों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया, जो बुरी तरह झुलस गए थे। प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी फैक्ट्री में 5-6 लोगों के फंसे होने की खबर है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।  

आग में फंसा फैक्ट्री मालिक का परिवार

ABP की रिपोर्ट के अनुसार, आग में फैक्ट्री का मालिक और उसका परिवार शामिल है। फंसे लोगों की पहचान 78 वर्षीय उस्मानभाई मंसूरी, 24 वर्षीय अनस मंसूरी, 23 वर्षीय शिफा मंसूरी और एक वर्षीय बच्चा यूसुफ मंसूरी के रूप में हुई है। फंसे लोगों के रिश्तेदारों ने फायर ब्रिगेड पर घटनास्थल पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है। अगर समय रहते दमकल वाहन पहुंच जाते तो आग को भड़कने से रोका जा सकता है। आग में जलकर पूरी फैक्ट्री राख हो गई है।

लोगों ने दी आग लगने की सूचना

फायर डिपार्टमेंट चीफ ने मीडिया को बताया कि एक शख्स का फोन आया था। उसने कहा कि जल्दी से MIDC पहुंच जाइए, एक फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि फैक्ट्री से आग की लपटें निकल रही हैं। लोग जान बचाने के लिए चीख रहे हैं। लोगों से ही पता चला कि फैक्ट्री के अंदर मालिक का परिवार भी रहता है। पानी की बौछारों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन हवाएं चल रही थीं, इसलिए आग भड़कती गई। फायर कर्मी आग बुझाते हुए फैक्ट्री के अंदर घुसे तो काले धुएं से उनका दम घुटने लगा। वे बाहर आए और ऑक्सीजन मास्क लगाकर अंदर गए। उन्होंने कुछ लोगों का बाहर निकाला, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अंदर फंसे और लोगों की तलाश जारी है।


Topics:

---विज्ञापन---