TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

दम घोट रही दिल्ली की हवा, सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी; कहा- ‘घर के अंदर रहें’

दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार को भी 'खराब' कैटेगरी में बनी रही. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भारत में सिंगापुर हाई कमीशन ने दिल्ली-NCR में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजीरी जारी की है, जिसमें उनसे घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने के निर्देशों पर "ध्यान देने" को कहा है.

दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार को भी 'खराब' कैटेगरी में बनी रही. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भारत में सिंगापुर हाई कमीशन ने दिल्ली-NCR में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजीरी जारी की है, जिसमें उनसे घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने के निर्देशों पर "ध्यान देने" को कहा है.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, दोपहर 2 बजे राजधानी में कुल AQI 437 था. राजधानी के सभी एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों ने भी सोमवार को AQI 400 या उससे ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया.

---विज्ञापन---

सिंगापुर ने अपनी एडवाइजरी में क्या कहा?

नई दिल्ली में सिंगापुर हाई कमीशन ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एडवाइजरी पोस्ट की और कहा, '13 दिसंबर 2025 को, इंडियन सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली नेशनल कैपिटल रीजन में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के सबसे हाई लेवल, स्टेज 4 को लागू किया. GRAP स्टेज 4 के तहत, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज पर बहुत ज़्यादा रोक है, और स्कूलों और ऑफिसों को हाइब्रिड फॉर्मेट में शिफ्ट होने के लिए बढ़ावा दिया जाता है.’

---विज्ञापन---

इसमें आगे कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने लोगों, खासकर बच्चों और सांस या दिल की बीमारियों वाले लोगों से घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय मास्क लगाने की अपील की है. सिंगापुर हाई कमीशन ने आगे कहा, ‘इस बारे में, हाई कमीशन दिल्ली नेशनल कैपिटल रीजन में सिंगापुर के नागरिकों से इस सलाह पर ध्यान देने की अपील करता है.’

इसमें कहा गया है, ‘हमने यह भी देखा है कि कम विज़िबिलिटी की वजह से दिल्ली नेशनल कैपिटल रीजन से आने-जाने वाली फ़्लाइट्स पर असर पड़ सकता है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कई एयरलाइन्स ने एडवाइज़री जारी की है. यात्रियों को इस पर ध्यान देना चाहिए और अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन्स से पता करना चाहिए.’

हाई कमीशन ने दिल्ली-NCR इलाके में सिंगापुर के लोगों के लिए एक कॉन्टैक्ट पॉइंट भी दिया, ताकि अगर उन्हें किसी कॉन्सुलर मदद की ज़रूरत हो तो वे संपर्क कर सकें.

लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में 'खराब' एयर क्वालिटी और घने स्मॉग के कारण, एयरपोर्ट पर नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा.

CPCB एयर क्वालिटी को AQI 101 और 200 के बीच ‘मॉडरेट’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’ और 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखता है. 400 से ऊपर की कोई भी रीडिंग ‘गंभीर’ मानी जाती है. बचाव के उपायों के लिए, 450 और उससे ज़्यादा के AQI लेवल को ‘गंभीर प्लस’ कहा जाता है, और 500 को पहले से ही गंभीर रूप से खतरनाक कैटेगरी में रखा गया है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब तक 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स में देरी हुई है, जिसमें 61 कैंसल की गईं और पाँच को डायवर्ट किया गया.

रनवे विजिबिलिटी बेहतर हुई है- दिल्ली एयरपोर्ट

दोपहर 2 बजे, दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ऑपरेशन्स पर एक अपडेट जारी किया, जिसमें कहा गया कि रनवे विजिबिलिटी बेहतर हुई है, और फ़्लाइट ऑपरेशन्स भी नॉर्मल हो रहे हैं.

हालांकि, उसने कहा कि कुछ फ़्लाइट के जाने और आने पर अभी भी असर पड़ सकता है. उसने आगे कहा, ‘हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि फ़्लाइट की अपडेटेड जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन के टच में रहें. हम यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’


Topics:

---विज्ञापन---