नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी एयरपोर्ट पर पहुंचकर शहीद लेफ्टिनेंट को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं जब विनय नरवाल का शव दिल्ली पहुंचा तो उनकी पत्नी शव से लिपटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि तुम्हारे बिना विनय मैं कैसे रहूंगी ?
पत्नी का भावुक कर देने वाला वीडियो
बीते 16 अप्रैल को ही लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी हुई थी। इसके कुछ ही दिन बाद वह जम्मू-कश्मीर रवाना गए, जहां एक आतंकी हमले में वह शहीद हो गए। जब उनका पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, तो उनकी नवविवाहित पत्नी गहरे सदमे में थीं। वह ताबूत से लिपट कर फूट-फूट कर रो पड़ीं। इस भावुक क्षण में उनके माता-पिता और भाई ने उन्हें संभाला।
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी दी श्रद्धांजलि
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कल पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा के करनाल ले जाया जाएगा।