Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘पहले खोई बेटी… फिर बर्थ-डे पार्टी के बाद बेटे की हुई मौत’, मातम में बदलीं परिवार की खुशियां

7th grade student died due to heart attack: कर्नाटक के उडुपी ज़िले में स्थित कुंदापुर तालुक के तल्लूर से बीते शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां 7वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के ठीक एक दिन पहले छात्र ने अपना जन्मदिन मनाया था।

7th grade student died due to heart attack: देश में बढ़ते वक्त के साथ हार्टअटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। हार्टअटैक जैसे हालातों से अब सिर्फ ज्यादा उम्र वाले ही नहीं बल्कि बच्चे भी इसकी चपेच में आते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक के उडुपी ज़िले में स्थित कुंदापुर तालुक के तल्लूर से बीते शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां 7वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। गौर करने वाली बात ये है कि इस घटना के ठीक एक दिन पहले छात्र ने अपने परिवार के साथ खुशी खुशी अपना जन्मदिन मनाया था, जिसके अगले दिन हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातक पसरा हुआ है।

स्कूल का इंतजार करते समय छात्र के सीने में हुआ था दर्द

मिली जानकारी के अनुसार, कुंदापुर में अक्षरा दसोहा अधिकारी के पद पर तैनात अरुण कुमार शेट्टी का बेटा पृथ्वीराज शेट्टी सातवीं कक्षा का छात्र है, जो कि हट्टियांगडी सिद्धिविनायक स्कूल में पढ़ाई करता है। बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को पृथ्वीराज शेट्टी का जन्मदिन था और उसने अपने जन्मदिन को खुशी खुशी परिवार के साथ मिलकर मनाया था। जन्मदिन के अगले दिन पृथ्वीराज स्कूल जाने की तैयारी में था। वह सुबह सुबह अपनी मां के साथ अपनी स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को झंकझोर के रख दिया। पृथ्वीराज की मां ने बताया कि स्कूल बस का इंतजार करते समय अचानक पृथ्वीराज के सीने में दर्द उठा और उसने तुरंत इसकी जानकारी दी। सीने में उठे तेज दर्द की जानकारी मिलते ही उसे तुरंत सथानीय मणिपाल अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पृथ्वीराज की मौत हो गई।

एक साल पहले हुई थी बड़ी बहन की मौत

पृथ्वीराज शेट्टी के जन्मदिन के तुरंत बाद उसकी मौत की खबर सामने आते ही पूरे परिवार में मातम सा छा गया। पृथ्वीराज के माता पिता ने बताया कि उनके बेटे पृथ्वीराज की मौत से उन्हें साधारण सदमा नहीं पहुंचा है, बल्कि उनके उस दु:ख को और बढ़ा देता है जो उन्हें बीते साल मिला था। उन्होंने बीते साल हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पृथ्वीराज की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली बड़ी बहन की भी पिछले साल 27 अक्टूबर को स्कूल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अभी तक उस सदमे से बाहर निकल भी नहीं पाए थे कि इकलौते बेटे की मौत से उनका ये दु:ख और बढ़ गया है।


Topics:

---विज्ञापन---