Security Forces Busted Terrorist Hideout in Sarniyal Forest: भारतीय सेना आतंकी गतिविधियों पर लगातार प्रहार कर रही है। शुक्रवार को सेना ने संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की खारी तहसील के सरनियाल जंगल में आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इससे तीन चीनी ग्रेनेड, एक पाकिस्तानी ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए हैं। शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने की। अधिकारियों के अनुसार, खारी के जंगली इलाके में हथियारों, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे भंडार की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी।
23 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई
इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सेना की 23 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू कश्मीर पुलिस (जेकेपी) ने ठिकाने की तलाश में संदिग्ध इलाके में अभियान चलाया। अधिकारियों ने कहा- "तलाशी देर शाम तक जारी रही। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामान बरामद कर लिए।"
इस ऑपरेशन में एके 47, मिमी स्नाइपर, पीआईकेए, पीआईकेए बेल्ट, एके-47 मैगजीन, चीनी ग्रेनेड, पाकिस्तान ग्रेनेड, यूबीजीएल, 300 ग्राम विस्फोटक, एफएम ट्रांजिस्टर, फ्यूज और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा- "एफआईआर संख्या 262 के तहत शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 के तहत पुलिस स्टेशन खारी में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।" बता दें कि दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें: शहादत का अपमान; वीर सैनिक की मां आंसू बहाती रही और योगी के मंत्री नेतागीरी चमकाने में लगे रहे