Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

लखनऊ में संघ-भाजपा की गुपचुप बैठक: सीएम योगी से RSS नेताओं की मुलाकात, संगठन बदलाव से लेकर कैबिनेट विस्तार तक चर्चा तेज

राजनीतिक हलचल के बीच आज लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की अचानक हुई बैठकों ने सियासी तापमान बढ़ा दिया. संघ के सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सुबह से ही राजधानी में मौजूद रहे. दोनों नेता पहले संघ पदाधिकारियों के साथ रणनीतिक समीक्षा में जुटे और उसके बाद सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. पढ़ें लखनऊ से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

राजनीतिक हलचल के बीच आज लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की अचानक हुई बैठकों ने सियासी तापमान बढ़ा दिया. संघ के सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सुबह से ही राजधानी में मौजूद रहे. दोनों नेता पहले संघ पदाधिकारियों के साथ रणनीतिक समीक्षा में जुटे और उसके बाद सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बैठक पूरी तरह बंद कमरे में हुई और इसमें क्या चर्चा हुई, इस पर किसी भी स्तर से आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई.

सुबह से संघ दफ्तर में चली रणनीतिक बैठकें

सूत्रों के अनुसार, अरुण कुमार और बी.एल. संतोष सुबह लखनऊ स्थित संघ कार्यालय पहुंचे, जहां पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रचारकों के साथ लंबी समीक्षा बैठक चली. इस सत्र में शाखाओं के विस्तार, ग्राउंड कार्यकर्ताओं की सक्रियता, समाजिक अभियान,और 2027 विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक रणनीति जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान संघ की प्रदेश स्तर पर मौजूदा स्थिति और भावी योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की गई.

---विज्ञापन---

सीएम योगी से मुलाकात, घंटो तक हुआ मंथन

दोपहर बाद अरुण कुमार और बी.एल. संतोष मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. बैठक के दौरान सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया. लंबे समय तक चली बैठक में सरकार और संगठन के बीच समन्वय को और मजबूत बनाने पर बात हुई. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली ऐसी उच्चस्तरीय बैठक थी, जिसमें 2027 के राजनीतिक रोडमैप पर प्रारंभिक संकेत दिए गए.

---विज्ञापन---

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा

भाजपा संगठन में प्रदेश स्तर पर संभावित बदलाव को लेकर पिछले कई हफ्तों से अटकलें चल रही हैं. सूत्र बताते हैं कि आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव और संगठन की नई टीम को आकार देने पर भी चर्चा हुई. हालांकि भाजपा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शीर्ष स्तर की बैठकों ने इन अटकलों को और मजबूती दी है.

कैबिनेट विस्तार को लेकर भी हुआ मंथन

उत्तर प्रदेश में संभावित कैबिनेट विस्तार लंबे समय से चर्चा में है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सामाजिक समीकरण को संतुलित करने, नए चेहरों को मौका देने, और 2027 की रणनीति के अनुरूप मंत्रीमंडल को पुनर्गठित करने जैसे बिंदुओं पर भी बातचीत हुई. हालांकि, इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गोपनीय बैठक - आने वाले कार्यक्रमों पर भी हुई बात

बैठक में आरएसएस सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,और संघ के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे. बैठक का एजेंडा बेहद सीमित लोगों को ही ज्ञात था और इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया. लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद इस तरह की उच्चस्तरीय बैठक को भाजपा-संघ के मिशन 2027 के शुरुआती चरण के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, आने वाले महीनों में कई जिलों में समीक्षा बैठकों का दौर चलेगा और संगठनात्मक स्तर पर व्यापक सक्रियता देखने को मिल सकती है.

(लखनऊ से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट.)


Topics:

---विज्ञापन---