TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शर्मनाक हरकत! स्कूल में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आया विभाग

School Children Cleaned Toilets: कर्नाटक के कोलार से इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आईं है। जहां बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के बजाय उनसे टॉयलेट साफ कराया जाता है।

School Children Cleaned Toilets: माता- पिता बच्चों को स्कूल उनके उज्ज्वल भविष्य और अपने सपने को साकार करने के लिए भेजते हैं। ऐसे में अगर स्कूल के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे गटर की साफ-सफाई कराएं तो बच्चों का क्या ही भविष्य होगा। कर्नाटक के एक स्कूल का ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां स्कूली बच्चों से बाथरूम और गटर की सफाई कराई जा रही है। किसी ने इन बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखते ही राज्य समाज कल्याण विभाग हरकत में आया और उन्होंने मामले की जांच की।

राज्य समाज कल्याण विभाग ने किया दौरा 

मामला कर्नाटक के कोलाक में स्थित मोरारजी देसाई विद्यालय का है, जहां पढ़ाई कराने के बजाय स्कूली छात्रों से बाथरूम की सफाई कराई जा रही है। वीडियो देखते ही तत्काल राज्य समाज कल्याण विभाग ने स्कूल का दौरा किया, तो वीडियो सच पाया गया। कोलार एसपी नारायण एम ने बताया कि कि इस स्कूल में कोई स्थायी वार्डन नहीं है। एसपी नारायण एम ने कहा कि मामले की जांचकर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने टीम को इस मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं। क्या स्कूल ने शौचालय की सफाई के लिए किसी को काम पर रखा है या फिर विद्यालय अपनी सभी ब्रांच में ऐसा कर रहा है, इसकी जांच करने की बात कही गई है। यह भी पढ़े:  चमत्कार! चार महीने के बच्चे का कुछ नहीं कर पाया तूफान, पेड़ पर सोता मिला

पहले भी इस तरह का आया था मामला

तीन महीने पहले भी हरिद्वार के एक स्कूल में भी स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के लालढांग क्षेत्र में राजयकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल ने स्कूली बच्चों से शौचालय साफ करवाया था। बाल्टी, ब्रश और झाड़ू लिए बाथरूम साफ करते हुए स्कूली बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। वीडियो पर जब स्कूल की प्रिंसिपल से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्कूल में सफाई कर्मचारी न आने का कारण बताया था।


Topics:

---विज्ञापन---