TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बागी विधायकों पर चलेगा सपा का चाबुक, बीजेपी को वोट देने वाले विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश

Uttar Pradesh News: लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। अखिलेश यादव सपा के बागी विधायकों को सबक सिखाने की तैयारी में हैं।

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने समाजवादी पार्टी में जान फूंकने का काम किया है। सपा ने यूपी में शानदार कमबैक किया है। इसी के साथ अब अखिलेश यादव ने बागी विधायकों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। खबरों की मानें तो सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव जल्द ही पार्टी के बागी विधायकों को झटका दे सकते हैं। बीजेपी के पक्ष में किया था वोट दरअसल समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने राज्य सभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था। ऐसे में अखिलेश यादव ने सभी बागी विधायकों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार सपा जल्द ही बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कर सकती है। अखिलेश यादव सभी को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा जल्द ही इस संबध में यूपी विधासभा अध्यक्ष को पत्र भेज सकती है। सपा के बागी विधायकों की फेहरिस्त बता दें कि समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों में कुल 7 MLA शामिल हैं। इस लिस्ट में मनोज पांडेय, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य का नाम मौजूद है। क्या है मामला? बता दें कि राज्य सभा में उत्तर प्रदेश की 31 सीटें हैं। इनमें से 10 सीटों पर फरवरी में चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटें अपने नाम कर ली तो वहीं सपा के खाते में सिर्फ 2 सीट आई थी। बीजेपी की जीत के पीछे सपा के बागी विधायकों ने भी अहम रोल निभाया था। वहीं अब लोकसभा चुनाव में 37 सीटें लाने के बाद सूबे में सपा की स्थिति फिर से मजबूत हो गई है। ऐसे में अखिलेश यादव ने बागी विधायकों को सबक सिखाने का मन बना लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---