TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने जयशंकर की अमेरिका यात्रा पर उठाए सवाल, विदेश मंत्री ने दिया करारा जवाब

S Jaishankar : भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी।

S Jaishankar slams Rahul Gandhi: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री ने राहुल पर भारत की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया और कहा कि 2024 की अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी के निमंत्रण पर कभी चर्चा नहीं की गई। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि भारत सरकार ने बीते साल एस जयशंकर को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण हासिल करने के लिए अमेरिका भेजा था।

राहुल गांधी ने जानबूझकर झूठ बोला: जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बाइडन प्रशासन के राज्य सचिव और अमेरिकी एनएसए से मिलने गया था। ये सामान्य ज्ञान की बाते है कि हमारे पीएम ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते।

---विज्ञापन---

विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, 'विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला, मैं बाइडन प्रशासन के राज्य सचिव और एनएसए से मिलने गया। साथ ही हमारे महावाणिज्य दूत की एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए भी गया था। मेरे प्रवास के दौरान एनएसए-नामित होने वाले सदस्य ने मुझसे मुलाकात की थी।'  

'हमारे पीएम ऐसे कार्यक्रम में नहीं होते शामिल'

जयशंकर ने आगे कहा कि किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री के संबंध में किसी निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई। यह सामान्य ज्ञान है कि हमारे प्रधानमंत्री आमतौर पर ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं होते हैं। सच तो यह है कि भारत का प्रतिनिधित्व आम तौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है। राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है, लेकिन वे विदेशों में देश को नुकसान पहुंचाते हैं। राहुल गांधी ने क्या कहा? सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारे देश के पास अच्छा मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम होता तो विदेश मंत्री को इतनी बार जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजपोशी में पीएम को शामिल कराने के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ता। विदेश मंत्री को इतनी मेहनत न करनी पड़ती कि वो अमेरिका जाते और कहते कि प्लीज हमारे प्रधानमंत्री को कॉल करें। राहुल के इसी बयान पर विदेश मंत्री ने यह तीखी प्रतिक्रिया दी है।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---