TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ब्यूरोक्रेसी पर बरसे RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, कहा-करोड़ों का लोन वालों का कुछ नहीं, 10 लाख का लोन मांगने वाले युवा परेशान

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले देश की सरकार की व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी पर जमकर बरसे। सरकार्यवाह मंगलवार को RSS के स्वावलंबी भारत अभियान के तहत भोपाल के शिवाजी नगर में बोल रहे थे। वह यहां समेत 16 जिलों में एक साथ रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ करने यहां पहुंचे थे। होसबोले […]

दत्तात्रेय होसबोले
विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले देश की सरकार की व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी पर जमकर बरसे। सरकार्यवाह मंगलवार को RSS के स्वावलंबी भारत अभियान के तहत भोपाल के शिवाजी नगर में बोल रहे थे। वह यहां समेत 16 जिलों में एक साथ रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ करने यहां पहुंचे थे। होसबोले ने कहा कि "मेरे प्रवास में नौजवान लोग थोड़ा हताश मिलते हैं। उन्होंने कहा कि योजना तो सरकार की अच्छी है। लेकिन युवा जब जाते हैं तो उन्हें कोई समर्थन नहीं मिलता। अधिकारी को लगता है कि युवा क्या करने वाला है। वह युवाओं को वापस भेज देते हैं। इससे नौजवान हताश हो जाता है। नौजवान को निराश करना यह क्या हमारी व्यवस्था के लिए ठीक है? आगे अपने संबोधन में सरकार्यवाह ने कहा-नौजवान जब कुछ करने के लिए उत्साह से जाता है तो उसे प्रोत्साहन मिलना चाहिए। वह बोले मैं यह नहीं कहता कि उन लोगों को आप करोड़ों का कर्जा दे दो। वह बोले बहुत लोगों ने करोड़ों रुपए डुबाया है और आप कुछ नहीं कर रहे हैं। हम सब जानते हैं कितने लोगों ने बैंकों में क्या किया है। क्या उन्हें हमने जेल भेजा? वहीं, नौजवान अगर 10 लाख रुपए मांगता है तो अधिकारियों को ये चिंता ज़्यादा है कि वह डूबा देगा।


Topics:

---विज्ञापन---