Karnataka Accident: कर्नाटक के हसन में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में ऑटो सवार 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी ऑटो सवार हसनम्बा मंदिरों के दर्शन कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के बाद उनके ऑटो की एक दूध वाहन से टक्कर हो गई।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि ऑटो और दूध वाहन की आमने-सामने की टक्कर हुई जिसके चलते ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने घटनास्थल पर जबकि कुछ की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई है।
हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। ये भी स्पष्ट नहीं है कि ऑटो में कितने लोग सवार थे। फिलहाल, हादसे के कारणों और मृतकों के शिनाख्त की कोशिश जारी है।