Rambhakt Made Ayodhya's Ram Temple With Biscuits (अमर देव पासवान): रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रही हो, लेकिन इसका जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है। भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक तरह तरफ सिर्फ 'राम' नाम की ही लहार देखने को मिल रही हैं। देश के कोने- कोने से राम भक्तों द्वारा भगवान के लिए अपनी श्रद्धा दिखाई जा रही है। ऐसा ही एक नजारा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में देखने को मिला है। यहां भगवान श्रीराम के प्रति एक युवक की अनोखी भक्ति देखने को मिली है, जब उसने Parle-G बिस्किट से राम मंदिर का मॉडल बनाया।
5 दिनों में बिस्किट से बनाया राम मंदिर
इस राम भक्त की पहचान छोटन घोष के रूप में हुई, जो दुर्गापुर का रहने वाला है। छोटन घोष ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए Parle-G बिस्किट से अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल बनाया है। उसने मंदिर का यह मॉडल महज 5 दिनों में बनाकर तैयार कर दिया, इसके लिए उसने करीब 20 किलो Parle-G बिस्किट का इस्तेमाल किया। मंदिर के इस मॉडल के साइज कि बात करें तो उसकी लंबाई 4 फीट और चौड़ाई 4 फीट है। छोटन की इस कारीगरी को देख हर कोई हैरान है। दूर-दूर से लोग छोटन की इस अनोखी कारीगरी को देखने लिए आ रहे हैं। इसके लिए लोग छोटन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
मंदिर बनाने में लगे 20 किलो बिस्किट
वहीं, छोटन का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, ऐसे में लोग भगवान श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भी भगवान श्रीराम के बहुत बड़े भक्त हैं और उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं। ऐसे में वह अपनी काम में बीजी होने के बावजूद भी समय निकालकर बिस्किट से अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल बनाया। इसे बनाने के लिए 20 किलो बिस्किट के अलावा थर्मोकोल, प्लाईवुड और ग्लू-गन आदि का इस्तेमाल किया गया है।
चंद्रयान 3 का भी बनाया था 3-D मॉडल
छोटन ने बताया कि उन्होंने इसके पहले चंद्रयान 3 की सफलता के बाद उसका भी 3-D मॉडल तैयार किया था। जो दिखने में हूबहू चंद्रयान 3 लग रहा था। इसके अलावा छोटन ने चंद्रयान रोबोट और आदित्य एस-1 का मॉडल भी बनाकर लोगों को चौंकाया था, हद तो तब हो गई जब छोटन ने कबाड़ से अपना जुगाड़ लगाकर 8 सीट वाली एक मोटरसाइकिल बनाई थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।