TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

वेटर,मजदूर से लेकर एशियन गेम्स में मेडल तक का सफर, यूथ ऑइकन बना यह भारतीय एथलीट

Ram Baboo Wins Bronze Medal In Asian Games 2023: चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में 35 किमी. पैदल चाल प्रतियोगिता में भारत के एथलीट राम बाबू ने कांस्य पदक जीता है। रामबाबू ने 35 किमी. मिक्स वाॅक इवेंट में मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि चीन में चल रहे एशियन गेम्स […]

Ram Baboo Wins Bronze Medal In Asian Games 2023
Ram Baboo Wins Bronze Medal In Asian Games 2023: चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में 35 किमी. पैदल चाल प्रतियोगिता में भारत के एथलीट राम बाबू ने कांस्य पदक जीता है। रामबाबू ने 35 किमी. मिक्स वाॅक इवेंट में मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारत ने एक के बाद एक पदक जीतते हुए अब तक 17 गोल्ड अपने नाम किए है। वहीं अब तक 81 पदक भारत की झोली में आ चुके हैं। भारत एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा पदक जीत चुका है। भारतीय एथलीटों ने इस गेम्स में कमाल का प्रदर्शन किया है।

पूरा देश दे रहा बधाई

बता दें कि रामबाबू और मंजू रानी की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। कोई इनके संघर्ष की कहानी बता रहा है तो कोई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर इन्हें बधाई दे रहा है। 24 साल के रामबाबू बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें हौंसले और संघर्ष के बाद यह कामयाबी मिली है।

कोविड के दौरान की मजदूरी

जानकारी के अनुसार रामबाबू कोविड के दौरान अपना पेट पालने के लिए मनरेगा में मजदूरी करते थे। उसी से अपना जीवनयापन करते थे। मजदूरी से पहले वे वेटर का काम करते थे। जिदंगी की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने एक आम भारतीय की तरह सभी कार्य किए। लेकिन कभी अपने सपने को खत्म नहीं होने दिया। रामबाबू ने कांस्य जीतकर देश को गौरवान्वित करने का काम किया है।

ओलंपिक में जीतना है मेडल

रामबाबू ने एशियन गेम्स में तो अपना परचम लहरा दिया है लेकिन उनका सपना ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतना है। वेटर और मजदूर से लेकर भारत के लिए मेडल जीतने तक का उनका पूरा सफर भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। वे भारत में अब एक युथ ऑइकन बन गए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.