Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद और नमन कर रहा है। इस मौके पर वीरभूमि पहुंचकर सोनिया गांधी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।
सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इस बीच राहुल गांधी ने अपने पिता और भारत रत्न राजीव गांधी को लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावूक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा। राहुल गांधी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं और आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।
आपको बता दें कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था। तमिलनाडु के श्रीपेरंबदू में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 को बम धमाके में उनकी हत्या कर दी गई थी। राजीव गांधी की हत्या से पूरा देश को स्तब्ध रह गया है। उस बम धामके को श्रीलंका स्थित एलएलटीई (LTTE) के आतंकियों ने अंजाम दिया था।
और पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें