राजस्थान: हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश, घर पर गिरने से 4 लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित
नई दिल्ली: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। ये हादसा बहलोल नगर में हुआ है। जेट एक घर पर गिरा। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। एक घायल की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है।
यह हादसा आज सुबह में हुआ है। बताया जा रहा है कि वायुसेना का यह विमान सूरतगढ़ से आ रहा था। विमान में बैठे पायलटों को लगने लगा कि यह अब हादसे का शिकार हो जाएगा, तो वह पैराशुट की मदद से विमान से बाहर निकल गए। दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
एयर फोर्स का बयान
भारतीय वायु सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामूली चोटों क साथ पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच का गठन किया गया है।
विमान दुर्घटनाओं में गई कई की जान
मिग विमान को 1959 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। रूसी विमान को लेकर कई बार सवाल खड़े किए हैं। मिग-21 लंबे समय तक भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार हुआ करता था। हालांकि, विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत खराब है। विमान दुर्घटनाओं में कई की जान भी गई है। भारत में पिछले पांच दशकों में 400 क्रैश में 200 पायलटों की जान गई है। MiG-21 विमानों को 2025 तक भारत के आसमान से उतार लिया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.