भारतीय रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं. अब यात्रियों को टिकट जल्दी और आसान तरीके से मिल सकेगा. नए नियमों के मुताबिक, अगर आपका IRCTC अकाउंट पूरी तरह से वेरिफाइड और आधार से लिंक है, तो सिर्फ एक क्लिक में टिकट कन्फर्म होने की उम्मीद बढ़ जाएगी. पिछले कई सालों से यात्री शिकायत करते रहे हैं कि Tatkal टिकट बुकिंग के समय टिकट सेकंडों में खत्म हो जाते हैं. इसका कारण एजेंट और बोट्स का सिस्टम पर कब्जा करना था. रेलवे ने ये समस्या दूर करने के लिए नियम अपडेट किए हैं.
ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के पीले बोर्ड का ‘सीक्रेट’… क्यों लिखी होती है समुद्र तल से ऊंचाई और कैसे बचाती है यह आपकी जान
---विज्ञापन---
क्या हैं नए नियम?
• अब Tatkal टिकट तभी बुक होंगे जब आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक और वेरिफाइड हो.
• पहचान वेरिफिकेशन जरूरी होगा, ताकि फर्जी बुकिंग और एजेंट की गलत गतिविधियों पर रोक लगे.
• तकनीकी बदलाव किए गए हैं जो बोट्स और ऑटो टूल्स से बुकिंग रोकेंगे.
• शुरुआती मिनटों में एजेंटों पर नए प्रतिबंध लागू होंगे ताकि आम यात्रियों को प्राथमिकता मिले.
• पेमेंट गेटवे पहले से तेज और सुरक्षित बनाया गया है, जिससे आखिरी समय पर टिकट कैंसल होने का डर कम होगा.
---विज्ञापन---
यात्रियों को रेलवे का सुझाव
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं. रेलवे ने कहा कि यात्री अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक और वेरिफाइड करें. बुकिंग से पहले इंटरनेट कनेक्शन ठीक करें. मोबाइल नंबर सही डालें ताकि OTP वेरिफिकेशन आसानी से पूरा हो सके. रेलवे का ये बदलाव टिकट बुकिंग को और आसान, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. अब आम यात्रियों को Tatkal टिकट कन्फर्म होने की उम्मीद पहले से ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें: रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को चांदी के नकली सिक्के देने को लेकर न्यूज 24 की खबर का बड़ा असर