Rahul Gandhi Shared Video Indira Gandhi Death Anniversary: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एकमात्र महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की आज ही के दिन 1984 में उनके बॉडीगार्ड्स ने हत्या कर दी थी। राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "मेरी ताकत, मेरी दादी! मैं हमेशा उस भारत की रक्षा करूंगा जिसके लिए आपने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। आपकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे दिल में हैं।"
महज 14 साल के थे राहुल गांधी
वीडियो में राहुल गांधी को अपनी दादी के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। उन्हें पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी के साथ खड़ा देखा जा सकता है। तीन मिनट के वीडियो में अंतिम संस्कार के समय रोते हुए राहुल गांधी के हृदय-विदारक दृश्य हैं। वह उस समय केवल 14 वर्ष के थे। राहुल गांधी इसे अपने जीवन का दूसरा सबसे कठिन दिन कहते हैं।
मेरे जीवन का दूसरा सबसे कठिन
वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना गया- "यह मेरी दादी का अंतिम संस्कार था... मेरे जीवन का दूसरा सबसे कठिन। सबने मुझसे कहा- 'मत रो'... आप देख सकते हैं कि मैं अंतिम संस्कार के समय अपना चेहरा छिपा रहा हूं।" मरने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था 'अगर मुझे कुछ हो जाए तो रोना मत...' हालांकि उस वक्त मुझे समझ नहीं आया कि उसका क्या मतलब था।'' "फिर दो-तीन घंटे बाद उनका निधन हो गया। मुझे लगता है कि घर में हर किसी को इसका एहसास हो गया था। उनके दृष्टिकोण से अपने देश के लिए बलिदान सबसे बड़ी बात थी।''
कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को याद किया
राहुल गांधी के अलावा अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी कांग्रेस के दिग्गज नेता को याद किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्हें याद किया। खड़गे और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नई दिल्ली में उनके स्मारक 'शक्ति स्थल' पर पुष्पांजलि अर्पित की।
एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने उनके समर्पण की बात कही। खड़गे ने कहा- "अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली, दूरदर्शिता से मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।"
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी दादी के साथ खेलते हुए एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि साझा की। गांधी वाड्रा ने लिखा- "आपका जीवन साहस, निडरता और देशभक्ति का संदेश है। आपका जीवन आदर्शों के मार्ग पर चलकर न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है।" कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''शक्ति, दृढ़ संकल्प और मजबूत नेतृत्व की मिसाल, देश की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि।''