TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘भाई-भतीजावाद नहीं नवाचार से कर रहीं अच्छा प्रदर्शन’, कोलंबिया में राहुल गांधी ने की भारतीय कंपनियों की तारीफ

कोलंबिया दौरे पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयान के चलते बीजेपी के निशाने पर आए थे। इसको लेकर राहुल गांधी पर देशद्रोह तक के आरोप भी लगाए गए। अब राहुल गांधी ने भारतीय कंपनियों की तारीफ की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

राहुल गांधी ने की भारतीय कंपनियों की तारीफ

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद इन दिनों कोलंबिया देश की यात्रा पर हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने कोलंबिया के सीनेट अध्यक्ष लिडियोस गार्सिया से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा भी रहे। सैम पित्रोदा ने इस मुलाकात की जानकारी एक्स पर दी।
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ भारतीय कंपनियों की जमकर तारीफ की जो कोलंबिया में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। कोलंबिया में राहुल गांधी ने भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड बजाज, हीरो और टीवीएस के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये कंपनियां भाई-भतीजावाद के बजाय नवाचार के माध्यम से कोलंबिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

'देखकर गर्व महसूस हो रहा'

एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देख गर्व महसूस हो रहा है। इससे पता चलता है कि भारतीय कंपनियां भाई-भतीजावाद से नहीं, बल्कि नवाचार से जीत सकती हैं। बहुत बढ़िया काम।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे….’, कोलंबिया से राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

---विज्ञापन---

सैम पित्रोदा से की मुलाकात

सैम पित्रोदा ने बताया कि राहुल गांधी ने कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष लिडियोस गार्सिया से मुलाकात की। पेरू के साथ संसदीय मैत्री समूह की शुरुआत से हमारे देशों के बीच गहरे राजनीतिक, कूटनीतिक और वाणिज्यिक संबंध बनेंगे। कहा कि राहुल गांधी के साथ लीमा, पेरू पहुंचा और संगीत, नृत्य एवं संस्कृति से परिपूर्ण हार्दिक पारंपरिक स्वागत किया गया। यह वास्तव में मित्रता का एक मार्मिक संकेत है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को हाई कोर्ट का झटका, सितंबर 2024 में अमेरिका में सिख समुदाय पर दिया था बयान

बयान पर बीजेपी ने किया विरोध

कोलंबिया ने राहुल गांधी ने एक विश्वविद्यालय में भारत के शासन में "संरचनात्मक खामियों" को उजागर किया और तर्क दिया था कि देश की विविध परंपराओं को फलने-फूलने दिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा था कि भारत के पास इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में मजबूत क्षमताएं हैं, इसलिए मैं देश को लेकर बहुत आशावादी हूं। लेकिन साथ ही, भारत के ढांचे में कुछ खामियां भी हैं जिन्हें ठीक करना होगा। सबसे बड़ी चुनौती भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला है। इस पर भाजपा ने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें भारत विरोधी और राष्ट्र का अपमान करार दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---