TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘जवाबदेही की कमी भारत के पतन का कारण’, राहुल गांधी ने नोएडा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर लिखी पोस्ट

Rahul Gandhi X Post Viral: राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा में युवराज मेहता की मौत की जवाबदेही को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि देश के पतन का कारण जवाबदेही की कमी है. लोग की जान चली जाती है, लेकिन उनकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. धुंध के कारण नाले में कार गिर जाने से युवराज सिंह की मौत हो गई थी.

राहुल गांधी ने युवराज की मौत के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.

Rahul Gandhi X Post Viral: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की हादसे में मौत मामले में जवाबदेही को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि सड़कें जान लेती हैं, पुल जान लेते हैं, आग जान लेती है, पानी जान लेता है, प्रदूषण जान लेता है, भ्रष्टाचार जान लेता है, उदासीनता जान लेती है. भारत का शहरी पतन धन, प्रौद्योगिकी या समाधानों की कमी के कारण नहीं है. यह जवाबदेही की कमी के कारण है.

नोएडा के सेक्टर-150 में हुई घटना के चश्मदीद का नया बयान सामने आया है. उसने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने काफी कोशिश की. सब समय पर पहुंच चुके थे. लेकिन अंधेरा ज्यादा होने की वजह से कोई कुछ नहीं कर सका. मोनिंदर वह शख्श है, जिसने कहा था कि कोई भी पानी को अंदर नहीं उतरा था, वो बिना सिक्योरिटी के उतरा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अब नए बयान में वह बोल रहा है कि पुलिस और दमकल विभाग युवराज को बचाने को लगातार कोशिश कर रहे थे.

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के लिए प्रशासन, सरकार, लापरवाही, भ्रष्टाचार, अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में पानी से भरे गड्ढे में कार समेत गिरने से युवराज की मौत हो गई और उसकी मौत की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी, लेकिन भविष्य में ऐसा हादसा नहीं होगा, इसे कौन सुनिश्चित करेगा.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---