TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- देश में खत्म हो रहा है लोकतंत्र

नई दिल्ली: ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करने पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से कर रही है। इस प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी ने एआईसीसी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र […]

नई दिल्ली: ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करने पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से कर रही है। इस प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी ने एआईसीसी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। केंद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'देश में तानाशाही बढ़ रही है। संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता है। लोकतंत्र समाप्त हो रहा है। देश में तानाशाही बढ़ रही है। संविधान की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। हम संसद में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहस करना चाहते हैं, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, आज देश में सिर्फ चार लोगों की तानाशाही है। हम महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन हमें जेल में डाल दिया जाता है। हमें संसद में बहस नहीं करने दी जा रही। राहुल गांधी ने कहा, जर्मनी की सभी संस्थाएं हिटलर के हाथ में थीं। वह भी चुनाव जीतता था। आज हिंदुस्तान की सभी संस्थाएं आरएसएस के हाथ में हैं। मुझे पूरा ढांचा दे दो, फिर मैं बताता हूं। उन्होंने कहा, हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं। हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि, लोकतंत्र की जो मौत हुई, उससे आपको कैसा लग रहा है? जिस लोकतंत्र को 70 सालों में बनाया गया, उसे आठ साल में खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा, देश में आज लोकतंत्र नहीं है।


Topics:

---विज्ञापन---