TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया सरकार चोरी करने का आरोप, पूछा- भष्टाचार पर PM क्यों नहीं बोलते?

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को शिवमोग्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में कर्नाटक में जो सरकार काम कर रही है, वो सरकार चोरी की गई सरकार है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक की सरकार ने पिछले 3 साल […]

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को शिवमोग्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में कर्नाटक में जो सरकार काम कर रही है, वो सरकार चोरी की गई सरकार है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक की सरकार ने पिछले 3 साल में क्या किया? प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में क्यों नहीं कुछ बोलते हैं? राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम से पूछता हूं कि ये जो आपकी सरकार है... चोरी की सरकार, तीन साल से ये सरकार चोरी कर रही है, इसके भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री एक शब्द भी क्यों नहीं बोलते हैं? राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कभी कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम नहीं लेते। इसके दो कारण हैं एक कारण ये है कि मोदी जी सिर्फ नरेंद्र मोदी की बात करते हैं जैसे कर्नाटक में चुनाव हो रहा है तो बाकि लोग कर्नाटक की जनता की, विकास, भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर सिर्फ मोदी की बात कर रहे हैं।

पीएम मोदी से राहुल गांधी ने पूछा...

मोदी जी, यहां जो लोग खेती करते हैं, उन्हें उनकी जमीनें नहीं दी जा रही हैं , तब आपने क्या किया? यहां जो विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील प्लांट था, उसके बारे में आपने क्या किया? ये चुनाव नरेंद्र मोदी जी के बारे में नहीं... यहां के बच्चों, युवाओं और माताओं-बहनों के भविष्य के बारे में है। बता दें कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक फेज में वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को वोटों की गिनती होगी।


Topics:

---विज्ञापन---