TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा जीरो; वॉयलेशन पर होगा चालान

रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर हैं. दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद पीएम आवास में उनके लिए प्राइवेट डिनर रखा. अब पुतिन शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट में शामिल होंगे. उनके दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर हैं. दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद पीएम आवास में उनके लिए प्राइवेट डिनर रखा. अब पुतिन शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट में शामिल होंगे. उनके दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर क्या कहा?

राष्ट्रपति पुतिन के दौरे को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की गई अपनी एकडवाइजरी में कहा, '05 दिसंबर 2025 को W पॉइंट, A पॉइंट, ITO चौक, BSZ मार्ग, दिल्ली गेट, JLN मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु- Y पॉइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बायपास, MGM- प्रगति मैदान टनल से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और IP मार्ग के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड पर ट्रैफिक पर रोक और डायवर्जन रहेगा.'

---विज्ञापन---

  • यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक इन रास्तों पर जाने से बचें और बिना किसी परेशानी के यात्रा के लिए दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें.
  • पार्किंग सिर्फ तय जगहों पर ही की जा सकेगी. जिसमें, बहादुर शाह जफर मार्ग, JLN मार्ग और रिंग रोड पर हनुमान सेतु-शांति वन से राजघाट से I.P. तक किसी भी गाड़ी को पार्क करने की इजाजत नहीं होगी.
  • नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन होगा.
  • 05.12.2025 को प्रगति मैदान सुरंग, निषाद राज मार्ग, आईपी मार्ग (दोनों कैरिजवे) तक फ्लाईओवर, इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Putin India Visit: मोदी-पुतिन एक गाड़ी में क्यों बैठे? रक्षा विशेषज्ञ ने बताई ये वजह

---विज्ञापन---

3 बजे से शाम 5 बजे तक इन रास्तों न जाएं

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पाइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर कहीं भी किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान जनपथ टालस्टाय मार्ग, टालस्टाय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, डब्ल्यू-पाइंट, एमएलएनपी, क्यू-पाइंट, सुनहरी मस्जिद रोड, क्लैरिज होटल, अकबर रोड, मान सिंह रोड, एनएससीआइ क्लब मथुरा रोड पर, भगवान दास रोड/तिलक मार्ग को डायवर्ट किया गया है. इस दौरान यात्री पृथ्वी राज रोड, डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक इन रास्तों पर न जाएं

दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड पर कहीं भी किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान वंदेमातरम मार्ग- साइमन बोलिवर मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन- मानस क्रासिंग, सैन मार्टिन- एबीएचएम क्रासिंग, सैन मार्टिन अभय क्रासिंग, सुनहरी मस्जिद, रेल भवन पर डायवर्जन लागू होगा. इस दौरान यात्री वंदेमातरम मार्ग, यशवंत प्लेस, मौलाना आजाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग का विकल्प चुन सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---