TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पीएम मोदी के मुरीद हुए एलन मस्क के पिता, क्या बोले एरोल मस्क?

टेस्ला के CEO एलन मस्क के पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच की केमिस्ट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर भी एरोल मास्क ने प्रतिक्रिया दी है। भारत दौरे के दौरान वह अयोध्या भी जाने वाले हैं।

टेस्ला CEO एलन मस्क के पिता एरोल मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो सोर्स- IANS, Narendramodi/X)
टेस्ला के मालिक एलन मस्क के पिता एरोल मस्क रविवार को भारत दौरे पर हैं, वह पांच दिन भारत में रहने वाले हैं। वह 6 जून तक भारत में रहेंगे और इस दौरान वह दिल्ली, हरियाणा समेत अयोध्या का भी दौरा करने वाले हैं। इस बीच टेस्ला के CEO एलन मस्क के पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। एरोल मस्क ने IANS से बातचीत में कहा कि मैं सोचता हूं कि वह एक शानदार नेता हैं, इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक हैं।

PM मोदी और एलन मस्क के रिश्ते पर क्या कहा?

पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच की केमिस्ट्री के बारे में पूछे जाने पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने कहा, "बहुत बढ़िया केमिस्ट्री है। प्रधानमंत्री मोदी को टेस्ला के मामले में भारत के हितों का ध्यान रखना है और एलन को टेस्ला के हितों का ध्यान रखना है। इसलिए, वे दोनों मिलकर कुछ ऐसा करेंगे जो टेस्ला और भारत दोनों के हित में हो। मैं एक निजी व्यक्ति के तौर पर बोल रहा हूं क्योंकि टेस्ला एक सार्वजनिक कंपनी है।"

भारत में टेस्ला के प्रवेश पर भी बोले एरोल मस्क

भारत की नई घोषित इलेक्ट्रिक वाहन नीति और टेस्ला के भारत में टेस्ला के प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क कहते हैं, "यह एक बहुत अच्छा विचार है, एक बहुत अच्छा विचार है। यही तरीका है कि चीजों को कठिन नहीं बनाना, बल्कि उन लोगों के लिए चीजों को आसान बनाना जो पहले से ही दुनिया को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और यह उनके लिए भी बहुत कठिन है। इसलिए इन नए वाहनों और नए उपकरणों और नई कारों आदि को लेकर आना आसान नहीं है। इसलिए उन्हें ऐसा करने का हर संभव मौका दिया जाना चाहिए। इसी साल अप्रैल में एलन मस्क और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद मस्क ने अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था, "पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने का इंतजार कर रहा हूं।" वहीं प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे।


Topics:

---विज्ञापन---