PM Modi Unique Jacket: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी7 शिखर सम्मेलन में एक खास जैकेट पहनी, जिसकी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने इस खास जैकेट के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। दरअसल, पीएम मोदी ने जो जैकेट पहनी थी, उसे इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की फालतू बोतलों को रिसाइकिल कर तैयार किया गया था।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने रिसाइकिल प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहनी हो। फरवरी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र के दौरान स्लीवलेस स्काई ब्लू रंग की जैकेट पहनी थी।
संसद सत्र के दौैरान पीएम मोदी ने जो जैकेट पहना था, उसे 6 फरवरी को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की ओर से उन्हें उपहार में दी गई थी। इस जैकेट को भी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर तैयार किया गया था।
जैकेट के जरिए पीएम मोदी ने दिया सस्टैनेबिलिटी का संदेश
कहा गया कि पीएम मोदी ने इस जैकेट के जरिए दुनिया को सस्टेनेबिलिटी का संदेश दिया। पीएम मोदी ने कई बार अलग-अलग मंचों से पर्यावरण को बचाने का संदेश दे चुके हैं। जी7 समिट में भी पीएम मोदी ने खास जैकेट पहनकर दुनिया को पर्यावरण बचाने का खास संदेश दिया।
बता दें कि भारत का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करना है। भारत 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने जुलाई 2022 से शुरू होने वाले कई एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया था।