PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज आखिरी दिन है. इस दौरान पीएम मोदी भूटान के चौथे और पूर्व राजा, ड्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंगे वांगचुक से मिले. इसके बाद उन्होंने थिम्पू में कालचक्र सशक्तिकरण समारोह का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इससे दोनों देशों के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को देखा गया. बता दें कि ये आयोजन भूटान की शाही सरकार द्वारा 4 नवंबर से 17 नवंबर तक किया जा रहा है. इसके अलावा, भूटान को भारत ने 4,000 करोड़ रुपये का लोन भी दिया है.
भूटान के साथ MOU पर हुए हस्ताक्षर
पीएम मोदी ने भूटान के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए हैं. इसके साथ ही भूटान को 4,000 करोड़ रुपये की ऋण सहायता भी दी है. इस दौरान नवीकरणीय ऊर्जा व स्वास्थ्य क्षेत्र में कई समझौता ज्ञापन पर साइन हुए हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान ऊर्जा, रक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर भी बात की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़े: थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग मठ का क्या है धार्मिक महत्व? भूटान यात्रा के दौरान यहां पूजा करेंगे पीएम मोदी
---विज्ञापन---
भूटान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
भूटान देश के बारे में कई दिलचस्प बातें हैं. सबसे पहले बता दें कि ये दुनिया के तीन कार्बन-नकारात्मक देशों में से एक है. यानी यहां जितनी कार्बन डाइऑक्साइड पैदा होती है, उससे कहीं ज्यादा अवशोषित होती है. इसके अलावा, भूटान का राष्ट्रीय पशु 'ताकिन' है, जो एक बकरी है. यह भूटान का स्थानिक जीव है.
जानकारी के मुताबिक, भूटान में कहीं पर भी ट्रैफिक लाइट नहीं है. दरअसल, यहां पहाड़ी इलाकों में मोड़ों वाली सड़कें होती हैं, जिसकी वजह से गाड़ियां धीमी गति से चलती हैं. इसके लिए यहां पर ट्रैफिक लाइटों की जरूरत नहीं पड़ती है.