TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला ने ISS में 18 दिन बिताकर सफलतापूर्वक धरती पर की वापसी, पीएम मोदी ने जताई खुशी, जानें क्या कहा?

Shubhanshu Shukla Return: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार (15 जुलाई) को धरती पर अपने 3 साथियों के साथ सफलतापूर्वक वापस लौट गए हैं। शुभांशु शुक्ला की वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या कहा?

शुभांशु शुक्ला की सफलतापूर्वक वापसी पर पीएम मोदी ने किया स्वागत।
भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में रिकॉर्ड बनाकर धरती पर सफलतापूर्वक वापस लौट गए हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 18 दिन गुजारने के बाद शुभांशु शुक्ला Axiom-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ धरती पहुंच गए हैं। इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौट रहा SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट आज दोपहर तकरीबन 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में वापसी की। इसके साथ Axiom-4 मिशन का शानदार समापन हो गया। एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था। 1984 में राकेश शर्मा के अंतरिक्ष में जाने का बाद शुभांशु शुक्ला स्पेस की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। हालांकि, शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बने हैं। शुभांशु शुक्ला की वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

शुभांशु शुक्ला की वापसी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।'

लखनऊ में शुभांशु की फैमिली में जश्न का माहौल

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु की सफल वापसी के बाद शुभांशु के पैतृक घर को रोशनी से सजाया गया है और घर के बाहर उनके पोस्टर लगे हैं। लखनऊ में जश्न का माहौल है। शुभांशु मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका परिवार लखनऊ में है। खुशी के इस मौके पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और केक काटकर खुशी मनाई। ये भी पढ़ें:- शुभांशु शुक्ला के धरती पर पहुंचते ही खुशी से रो पड़ीं मां, केक काटकर मनाया जश्न

हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण: राजनाथ सिंह

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक सफल वापसी पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं।’


Topics:

---विज्ञापन---