TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PM Modi US Visit: पीएम मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका ने की तारीफ, कहा- हम उनके आगमन के लिए उत्सुक

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले व्हाइट हाउस ने उनकी तारीफ की है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका की भारत के साथ महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और क्वाड के अंदर शानदार सहयोग है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने […]

पीएम मोदी और जो बाइडेन। -फाइल फोटो
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले व्हाइट हाउस ने उनकी तारीफ की है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका की भारत के साथ महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और क्वाड के अंदर शानदार सहयोग है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने सोमवार ये टिप्पणी की। किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि अमेरिका की भारत के साथ महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और क्वाड के अंदर भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ शानदार सहयोग है... हम यात्रा के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि क्वाड में जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं। 2017 में चार देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार का मुकाबला करने के लिए क्वाड की स्थापना की थी।

मोदी दूसरे अमेरिकी कांग्रेस संबोधन के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा करने वाले भारत के तीसरे नेता बन जाएंगे। पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर जाएंगे। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। पिछले दो राजकीय दौरे जून 1963 में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नवंबर 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से किए गए थे। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।


Topics:

---विज्ञापन---